गर्भाधान से पहले आपको उन सभी बातों को जानना ज़रूरी होता है, जो भावी स्वस्थ गर्भावस्था और जन्म लेने वाले स्वस्थ शिशु से संबंधित तैयारियों में आपकी मदद कर सके। कई प्रैक्टिकल टिप्स, उपयोगी सलाह, जानने—समझने योग्य उपयोगी बातों को इस प्रकार से प्रस्तुत किया गया है कि आपको ज़ल्दी—से—ज़ल्दी अपने ख़्वाबों के शिशु के आगमन में मदद मिल सके। अपने शरीर को स्वस्थ शिशु के स्वागत के लिए कैसे तैयार करें? कौन—सा भोजन आपकी फर्टिलिटी को बढ़ाता है? किस तरह की जीवनश्ौली को अपनाना चाहिए और किसे छोड़ना चाहिए? सफल गर्भाधारण के लिए (कब, किस स्थिति में रहकर और गर्भवती होने के दिनों को जानकर) कैसे सैक्स करें? … और कब प्रजनन के संबंध में मदद लें। साथ ही आपकी इस रोमांचक उपलब्धि को सहेजने के लिए एक फर्टिलिटी प्लानर भी है ताकि आप सभी बातों का विवरण रख सकें।
गर्भावस्था का रोमांचक सफर आरंभ करने से पहले पढ़ी जाने वाली एक उपयोगी पुस्तक— एक ऐसा संसाधन जो आपको और आपके साथी को जीवन के सबसे अद्भुत अनुभवों के लिए पूरी तरह तैयार करेगा, विशेष तौर पर गर्भधारण करने से ही यह आपके भावी शिशु को सर्वाधिक फायदा पहंुचाने वाली तैयारियों में आपकी सहायता करेगा।’
— चार्ल्स जे. लॉकवुड, एम.डी. (पुस्तक की प्रस्तावना से)