ज्योतिष ब्रह्माण्ड के गूढ़ रहस्यों का वैज्ञानिक विवेचन है, जो हर प्राणी पर अपना प्रभाव निश्चित रूप से डालता है। ज्योतिष के रहस्य उसी गूढ़ तात्वि रहस्यों का सरलतम विवेचन है, जो ज्योतिष की कठिन विषयों की अत्यंत ही सरल व्याख्या करता है। रत्न और उसके बदले में प्रयोग की जाने वाली वनस्पतियों, धनी और दरिद्र योग जैसे विषयों से सजी यह ज्योतिष-शास्त्र की अप्रतिम पुस्तक है, जो सभी वर्ग के पाठकों के लिए पठनीय है।
पं. रामप्रकाश त्रिवेदी