₹60.00
डाकू नटवरलाल,भविष्य बताने वाले ज्योतिषी ‘बाबू’ के भेष में ढोलकपुर आता है और साथ में उसकी बोलने वाली तोता ‘पारो’ भी है। वह गांव में सबका भविष्य बताने लगता है। बाबू भविष्यवाणी करता है कि पड़ोसी राज्य बोठकुपर ढोलकपुर पर हमला करने वाला है और वह राजा को सलाह देता है कि वे ही पहले उस राज्य पर हमला कर दें। ढोलकपुर आने से पहले बाबू ने यही सलाह बोठकपुर के राजा को भी दी थी कि वे ढोलकपुर पर पहले हमला कर दें। क्या भीम पता लगा पाएगा कि बाबू के भेष में खतरनाक डाकू नटवरलाल छिपा है? क्या भीम ढोलकपुर और उसके पड़ोसी राज्य के बीच होने वाले युद्ध को रोक सकेगा???
Author | Rajiv Chilaka |
---|---|
ISBN | 9789382562962 |
Pages | 24 |
Format | Paper Back |
Language | Hindi |
Publisher | Jr Diamond |
ISBN 10 | 9382562966 |
डाकू नटवरलाल,भविष्य बताने वाले ज्योतिषी ‘बाबू’ के भेष में ढोलकपुर आता है और साथ में उसकी बोलने वाली तोता ‘पारो’ भी है। वह गांव में सबका भविष्य बताने लगता है। बाबू भविष्यवाणी करता है कि पड़ोसी राज्य बोठकुपर ढोलकपुर पर हमला करने वाला है और वह राजा को सलाह देता है कि वे ही पहले उस राज्य पर हमला कर दें। ढोलकपुर आने से पहले बाबू ने यही सलाह बोठकपुर के राजा को भी दी थी कि वे ढोलकपुर पर पहले हमला कर दें। क्या भीम पता लगा पाएगा कि बाबू के भेष में खतरनाक डाकू नटवरलाल छिपा है? क्या भीम ढोलकपुर और उसके पड़ोसी राज्य के बीच होने वाले युद्ध को रोक सकेगा???
ISBN10-9382562966