छोटा भीम सोना बह्म भट्ट का शाप ─ भाग-9

60.00

एक दिन एक बूढ़ी औरत राजा के पास आती है और निवेदन करती है कि उसके इकलौते पोते को बचा लें जिसे अंत में खदान में जाते हुए देखा गया था। राजा उसी समय एक टुकडी सेना उस खदान में भेजता है, परन्तु सभी ब्रह्मभट्ट के अभिशाप का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा कालिया और उसके साथी ढोलू एवं भोलू का भी ऐसा ही हाल होता है। अंत में भीम और उसकी टीम उस खदान में प्रवेश करती है। एक-एक करके राजू, छुटकी और जग्गू भी सोने के लालच में आकर वहाँ फँस जाते हैं। केवल भीम ही सोने के लालच में नहीं पड़ता और वह सभी जंगली जानवरों को हरा देता है। इसके बाद वह सभी बंदियों और संग्रहित सोने को उस जादुई चंगुल से छुड़ाकर घर ले जाता है।

Additional information

Author

Rajeev Chilka

ISBN

9789382562481

Pages

96

Format

Paperback

Language

Hindi

Publisher

Diamond Books

ISBN 10

9382562486

एक दिन एक बूढ़ी औरत राजा के पास आती है और निवेदन करती है कि उसके इकलौते पोते को बचा लें जिसे अंत में खदान में जाते हुए देखा गया था। राजा उसी समय एक टुकडी सेना उस खदान में भेजता है, परन्तु सभी ब्रह्मभट्ट के अभिशाप का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा कालिया और उसके साथी ढोलू एवं भोलू का भी ऐसा ही हाल होता है। अंत में भीम और उसकी टीम उस खदान में प्रवेश करती है। एक-एक करके राजू, छुटकी और जग्गू भी सोने के लालच में आकर वहाँ फँस जाते हैं। केवल भीम ही सोने के लालच में नहीं पड़ता और वह सभी जंगली जानवरों को हरा देता है। इसके बाद वह सभी बंदियों और संग्रहित सोने को उस जादुई चंगुल से छुड़ाकर घर ले जाता है। ISBN10-9382562486

SKU 9789382562481 Category Tags ,