भारत एक विशाल देश है, जिसमें अनेकों सभ्यताओं, परंपराओं का समावेश है। विभिन्न राज्यों के पर्व-त्योहार, रहन-सहन का ढंग, शैक्षिक अवस्था, वर्तमान और भविष्य का चिंतन, भोजन की विधियां, सांस्कृतिक विकास, मुहावरे, पोशाक और उत्सव इत्यादि की जानकारी कथा-कहानी के माध्यम से भी मिलती है। भारत के सभी प्रदेशों के निवासी साहित्य के माध्यम से एक-दूसरे को जानें, समझें और प्रभावित हो सके, ऐसा साहित्य उपलब्ध करवाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। भारत की आजादी के 75 वर्ष (अमृत महोत्सव ) पूर्ण होने पर डायमंड बुक्स द्वारा ‘भारत कथा माला’ का अद्भुत प्रकाशन।
About the Author-: वर्तमान में सिडनी निवासी संजय अग्निहोत्री, मूलतः उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के निवासी हैं। पब्लिक रेलेशन्स सोसाइटी भोपाल द्वारा साहित्य सम्मान से सम्मानित श्री संजय अग्निहोत्री एक क्लासिक सस्पेंस क्राइम लेखक हैं जोकि छोटी सामाजिक समस्याओं पर कहानियाँ, व्यंग्य और कविताएं तथा दुरूह व पुरानी गम्भीर समस्याओं पर उपन्यास लिखते हैं। हिन्दी में दो उपन्यास, एक कथा संग्रह, कविताओं कहानियों के दो साझा संकलन तथा दो व्यंग्य के साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका “गर्भनाल”, “दैनिक भास्कर” व अन्य स्थानीय पत्रिकाओं में इनकी कवितायें, कहानियाँ तथा व्यंग्य प्रकाशित होते रहते हैं।.