अनंत व रश्मि की असपफल प्रेम कहानी केवल कल्पना नहीं हैं। ‘प्रेम’ सृष्टि के आदि में उत्पन्न हुई पहली भावना है। हर किसी ने प्रेम को अपने तरीके से परिभाषित करने की कोशिश की है। एक दिन अचानक अहसास हुआ कि एक इन्सान के जीवन में प्रेम के अलावा और भी ऐसी अच्छी-बुरी हजारों बातें होती हैं जिससे उसका जीवन प्रभावित होता है।
‘अनन्त’ का पतन प्रेम के अलावा और भी बहुत सी इच्छाओ का नतीजा है। उसकी अनन्त इच्छाओं ने उसे कहां पहुंचाया और उसके मन पर इन सब का क्या प्रभाव पड़ा? इन घटनाओं ने उसके भावुक हृदय को किस तरह पत्थर बनाया, यही कहानी है तलाश की।