कामयाबी के लिए प्रेरित करती सम्मोहक कहानियां

कामयाबी के लिए प्रेरित करती सम्मोहक कहानियां

डॉल्फिन यानी भरोसा। जिस पर लोग उसके दोस्ताना व्यवहार के कारण भरोसा करते हैं और यह भी दूसरों से उतनी ही जल्दी दोस्ती कर लेती है। शार्क यानी शक्ति। एक ऐसा नेता और नेतृत्व जो डॉल्फिन के दोस्ताना व्यवहार की तरह भरोसेमंद होने के साथ-साथ शार्क की तरह ताकतवर भी हो। जिससे कर्मचारी अपनी बात बेझिझक कह सकें और जिसके आदेश की अवहेलना भी न कर सकें।

‘शार्क टैंक इंडिया’ शो की जज रह चुकीं नमिता थापर ने अपने इस शो के दौरान हुए अनुभवों को किताब ‘द डॉल्फिन एंड द शार्क’ में प्रस्तुत किया है। फोब्र्स ने 2022 में नमिता को एशिया की 20 पावरफुल बिजनेस चुमैन में शामिल किया था। पुस्तक में- ‘यह पुस्तक आखिर क्यों मेरी कहानी’, ‘मेरा निवेश ढांचा’, ‘अपनी पिच को परफेक्ट करें’, ‘बिग ब्रांड्स का निर्माण’, ‘मेंटर्स की भूमिका’, ‘नेटवर्क की शक्ति’, के ‘महिलाएं बाधाओं को तोड़ रही हैं’, ‘नेतृत्व के मंत्र’, ‘वल्नरेबल नेता’ और ‘आजीवन सीखने वाला’ आदि लेख जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

पुस्तक में लेखिका ने अपने अनुभवों को शब्दों में पिरोया है। यह न केवल उद्यमियों को बल्कि जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए भी मार्गदर्शक का काम करते हैं। इसके अलावा लेखिका ने उद्यमी के अलावा अपने एक अभिभावक के रूप में किए गए संघर्ष को भी इसमें दिखाया है। पुस्तक में नमिता ने भारत की बेटियों से लेकर अपने पंसदीदा कोट्स और पुस्तकों के साथ-साथ उद्यमिता से जुड़े मिथकों बारे में भी जानकारी दी है।

पुस्तकः द डॉल्फिन एंड द शार्क
लेखिका : नमिता थापर
प्रकाशक : डायमंड बुक्स, नई दिल्ली मूल्यः 250 रुपये

Related Books