जल के महत्व को दर्शाता है ‘चाचा चौधरी- हर घर जल, सबका हक

A Book Is Forever

कॉमिक की दुनिया में अग्रणी डायमंड टून्स अपने कॉमिक पात्र और सभी के चहेते चाचा चौधरी के माध्यम से पाठकों को जल संरक्षण का महत्व समझाने आ रहे हैं। इसी दिशा में डायमंड ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स ने टॉकिंग कॉमिक ‘चाचा चौधरी – हर घर जल, सबका हक’  लॉन्च की है। यह कॉमिक जल संरक्षण, जल सततता और सरकार के ‘हर घर जल मिशन ‘ के उद्देश्य को लोगों तक पंहुचाने की एक सशक्त पहल है।

कॉमिक पुस्तिका का विमोचन  माननीय जल शक्ति मंत्री (भारत सरकार) श्री सी.आर. पाटिल, पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) के सचिव (भारत सरकार) श्री अशोक के.के. मीणा तथा अपर सचिव एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन श्री कमल किशोर सोन (भारत सरकार)  के कर कमलों द्वारा किया गया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों और युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कॉमिक जैसे प्रगतिशील माध्यम की सराहना की।

Har Ghar Jal

पाठकों के लिए खुश की बात है कि ‘चाचा चौधरी – हर घर जल, सबका हक’  हिंदी के अतिरिक्त अन्य कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक यह पहुँच सके। कॉमिक्स में चाचा चौधरी देशवासियों से ‘वॉटर वॉरियर’ बनने और जल की प्रत्येक बूंद को बचाने का संकल्प लेने की अपील करते हैं। कॉमिक में हर घर जल – सबका हक़, पानी की कीमत, पानी का दुरुपयोग, जल संचयन अभियान, पानी की बचत, जल प्रदूषण, धरती बचाओ, और जल ही जीवन है   जैसे विषय शामिल किए गए हैं।

जल शक्ति मंत्री (भारत सरकार) श्री सी.आर. पाटिल ने कहा: जैसे-जैसे हर घर में पानी सुलभ होता जा रहा है, वैसे-वैसे उसे बचाने और संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी हमारी बढ़ती जा रही है। न केवल वयस्कों, बल्कि बच्चों को भी पानी का महत्व समझना चाहिए। कई संस्थाएं और संगठन, जिनमें डायमंड टून्स भी शामिल है, चाचा चौधरी जैसे लोकप्रिय कॉमिक पात्र के माध्यम से जल जीवन मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) के सचिव (भारत सरकार) श्री अशोक के.के. मीणा, ने कहा: यह अत्यंत आवश्यक है कि जनता, विशेष रूप से बच्चे, जल के महत्व, इसके आर्थिक उपयोग और संरक्षण की आवश्यकता से अवगत हों। डायमंड टून्स ने चाचा चौधरी जैसे प्रतिष्ठित पात्र के माध्यम से एक प्रभावशाली और शैक्षिक योगदान दिया है। यह कॉमिक हर महिला, पुरुष और बच्चे को जल संरक्षण के प्रति अधिक जिम्मेदार और जागरूक बनने के लिए प्रेरित करेगी।”

जल जीवन मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक (भारत सरकार) श्री कमल किशोर सोन, ने कहा: यह कॉमिक जल से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए एक रचनात्मक और आकर्षक माध्यम है। चित्रों और कहानियों के माध्यम से यह युवाओं से जुड़ती है और उन्हें जल संरक्षण की गंभीरता को सरल और आनंददायक रूप में समझने में मदद करती है। यह जल जीवन मिशन की जन-जागरूकता एवं पहुंच पहल में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगी।

Har Ghar Jal

डायमंड टून्स के निदेशक श्री मनीष वर्मा, ने कॉमिक्स पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “बच्चे परिवर्तन लाने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं, यह मानते हुए हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जल सततता और सुरक्षा के मूल्य सिखाएं। बच्चों और बड़ों दोनों के बीच सबसे बड़ा प्रभाव डालने वाला पात्र चाचा चौधरी इस जागरूकता को प्रसारित करने और व्यवहारिक परिवर्तन को प्रेरित करने का आदर्श माध्यम है। यह कॉमिक्स प्रिंट, स्कूल प्रोग्राम, लाइब्रेरी, एनिमेशन, डिजिटल, सोशल मीडिया और आउटडोर नेटवर्क के 360-डिग्री तंत्र के माध्यम से वितरित की जाएगी।”

इस कॉमिक के निर्माण में श्री नरेंद्र कुमार वर्मा का मार्गदर्शन, डॉ. श्यामल कुमार सरकार का परामर्श और तकनीकी सलाहकार डॉ. रविंद्र बोहरा का सहयोग प्राप्त हुआ। अमारा वर्मा और अबीर वर्मा द्वारा इस कॉमिक के शोध, कहानी और सामुदायिक पहलुओं में योगदान दिया गया, जो युवाओं की पर्यावरणीय चेतना में भागीदारी को दर्शाता है।

Diamondtoons

डायमंड टून्स के बारे में:

डायमंड टून्स, प्रतिष्ठित डायमंड ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स का सबसे युवा और गतिशील विभाग है, जिसका उद्देश्य है– भारत में कॉमिक्स के अनुभव को नया रूप देना। परंपरा में रचे-बसे लेकिन नवाचार से प्रेरित, डायमंड टून्स ऐसा समकालीन कंटेंट बनाता है जो हर पीढ़ी के पाठकों को मनोरंजन, शिक्षा और प्रेरणा प्रदान करता है। डायमंड टून्स, चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू, पिंकी, लिटिल चाणक्य, टिंगा डोजो, बॉक्सी जैसे प्रसिद्ध भारतीय पात्रों के साथ-साथ मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, छोटा भीम जैसे अंतरराष्ट्रीय लोकप्रिय पात्रों का भी प्रकाशक है। मजा, सीख और हंसी का संगम बनाकर डायमंड टून्स हर पीढ़ी के लिए इन किरदारों को जीवंत करता है।

© Diamond Books 2025