डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को दुनिया एक महान वैज्ञानिक के रूप में जानती है। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। इसके अतिरिक्त वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नॉलाजी (IIST) के चांसलर पद पर रहे। देश के इस महान व्यक्तित्व को भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है। प्रेरणादायी भूमिका के कारण उन्हें भारत के ‘मिसाइलमैन’ की भी उपाधि मिली। जीवन में प्रेरणा का संचार करने वाले डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है।
गौतम बुद्ध भारत के महान धर्म गुरु और बुद्ध धर्म के जनक हैं। उनका जन्म राज घराने में हुआ था लेकिन वह अपने जीवन के शुरुआत में ही तमाम सुख और विलास को तिलांजलि देकर धर्म के पथ पर अग्रसर हो गए। उनका वास्तविक नाम सिद्धार्थ था लेकिन बाद में वह भगवान बुद्ध के नाम से जाने गए। जनजीवन में प्रेरणा का संचार करने वाले गौतम बुद्ध के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है।