नई दिल्ली, 22 मार्च 2024 : डायमंड टून्स और फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के आपसी सहयोग और अथक प्रयासों के कारण अब आप वीर सावरकर के जीवन को कॉमिक के माध्यम से भी जान पाएंगे। वीर सावरकर देश के सच्चे नायक थे, भारत को अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बच्चों के पसंदीदा चरित्र ‘लिटिल चाणक्य’ वाली इस अद्भुत टॉकिंग कॉमिक का उद्देश्य वीर सावरकर के शौर्य और संघर्ष की गाथा को उन तक पहुंचाना है। लिटिल चाणक्य एक बहुत तीव्र बुद्धि और साहसी बच्चा है जिसकी उम्र नौ साल है। यह रणनीति में पारंगत है और इसमें तुरंत निर्णय लेने क्षमता है। यह टॉकिंग कॉमिक-लिटिल चाणक्य और स्वतंत्र वीर सावरकर के जीवन से जुड़े अविश्वसनीय तथ्यों और जानकारियों से भरपूर है। इतिहास को बच्चों तक सरलता से पहुंचाने के लिए कॉमिक को मजेदार बनाया गया है जिसके लिए इसमें कई रोचक दृश्यों और चित्रों का उपयोग किया है। कॉमिक के रूप में यह इतिहास बच्चों के लिए एक आदर्श होगी। यह कॉमिक हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ अन्य कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।
टॉकिंग कॉमिक में शब्दों और चित्रों के माध्यम से कहानी को कहने का यह एक अद्भुत अनुभव है जिसे बच्चों के लिए सीखना और उसका अनुसरण करना बेहद आसान होगा। मल्टीमीडिया के इस दौर में इस तरह के छोटे-छोटे कंटेंट बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करती है और उनमें बेहतर ज्ञान धारण करने की शक्ति विकसित करती है।
कॉमिक में, लिटिल चाणक्य और उसके दोस्त ‘स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक’ पर चर्चा करते रहे हैं। जबकि रॉनी महात्मा गांधी, लिटिल चाणक्य और उसके दोस्तों सभी पूरी निडरता के साथ वीर सावरकर का चयन करते हैं। कॉमिक सावरकर के उल्लेखनीय योगदान और उनके विश्वास को जीवंत करती है, साथ ही एक स्पष्ट तस्वीर पेश करती है कि क्यों वह एक सच्चे नायक कहलाने के योग्य हैं।
कॉमिक में वीर सावरकर का सेलुलर जेल में कठोर कारावास और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके संघर्ष को दर्शाया गया है, साथ ही भारत-पकिस्तान विभाजन के प्रति उनके विरोध और गोवा के मुक्ति आंदोलन में उनकी भूमिका को भी कॉमिक में बतलाने का प्रयास किया गया है।
‘बड़ी प्रसन्नता की बात है कि यह टॉकिंग कॉमिक बनाने का अवसर हमें मिला है। हमारा मानना है कि हर युवा भारतीय को वीर सावरकर की कहानी और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में जरूर जानना चाहिए। यह टॉकिंग कॉमिक आपके इतिहास के शिक्षक की तरह है लेकिन यह इतिहास को रोचक तरीके से आप तक पहुंचाएगी। सावरकर के बारे में कॉमिक के माध्यम से जानना अपने आप में एक साहसिक कार्य जैसा महसूस कराता है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति (एनईपी) को ध्यान में रखते हुए हम ने इस कॉमिक्स को सरल और प्रभावशाली बनाया है। एनईपी का उद्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मक, विश्लेषणात्मक, समस्या-समाधान और महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को परिभाषित करने और प्रोत्साहित करने में मदद करना है। हर बच्चा इस कॉमिक को ऑनलाइन, फोन या ऐप के जरिये पढ़कर इतिहास का जानकार बन सकता है। यह कॉमिक सभी मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, प्रिंट, सोशल, मोबाइल, गूगल प्ले स्टोर, अमेज़ॅन किंडल, एप्पल स्टोर इत्यादि पर उपलब्ध रहेगी।‘
Amazon Kindle Links –
English comic : https://amzn.in/d/iB6XfZ4
Hindi comic: https://amzn.in/d/fhq0o1x
फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर‘ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता रणदीप हुडा का कहना है कि, ‘डायमंड टून्स और ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के साथ जुड़कर मैं खुद को रोमांचित महसूस कर रहा हूं। वे स्वतंत्र वीर सावरकर की प्रेरणादायक कहानी को नये पाठकों, विशेषकर युवा पीढ़ी के सामने ला रहे हैं जो कि कॉमिक बुक के बहुत शौकीन हैं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सार को साझा करने में इस आधुनिक दृष्टिकोण को देखने के लिए मैं उत्साहित हूं!’
डायमंड टून्स प्रकाशनों के डायमंड समूह का सबसे रचनात्मक प्रभाग है। डायमंड टून्स का सपना और दृष्टिकोण है, उन बच्चों को पाठक वर्ग में शामिल करना है, जिनके पास मनोरंजन के असीमित विकल्प हैं, उन्हें एक अनूठे मंच प्रदान करना जहां न केवल मनोरंजन बल्कि शिक्षा भी प्रदान की जाती है। डायमंड टून्स का बच्चों के अन्य प्रमुख ब्रांडों के साथ मिलकर काम करने का इतिहास रहा है। डायमंड टून्स के चाचा चौधरी, बिल्लू और पिंकी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और पढ़े जाने वाले कॉमिक किरदार हैं। चाचा चौधरी कॉमिक श्रृंखला ने 40 वर्षों से ज्यादा समय से भारतीय बच्चों की कल्पना को समझा है और आज भी वह अधिकतम लोगों तक पहुंच रही है।