About the Book
हमें भविष्य की उस दस्तक को सुनना होगा, जो नेटवर्क मार्केटिंग का आगाज कर रही है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां अब अपने और अपने उपभोक्ता के बीच किसी प्रकार का व्यवधान नहीं चाहतीं। वे आज चाहती हैं कि उनसे जुड़कर जो लाभ स्टॉकिस्ट, एजेन्ट, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर कमा रहे हैं, वह लाभ सीधे उपभोक्ता को मिले। विश्व की बहुत सी बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने इस बात को समझा है और अपना व्यवसाय नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से करना शुरू कर दिया है। प्रस्तुत पुस्तक ‘नेटवर्क मार्केटिंग: सवाल आपके जवाब सूर्या सिन्हा के’ में विश्वविख्यात मानव प्रशिक्षक, प्रेरक एवं नेटवर्क मार्केटिंग विशेषज्ञ सूर्या सिन्हा द्वारा पाठकों के सवालों के जवाब को गहन छानबीन के बाद लिखा गया है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस पुस्तक को पढ़ कर अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब प्राप्त कर सकता है और उन सवालों के जवाबों के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों को अमल में लाकर आर्थिक सफलता की बुलन्दियों को छू सकता है, ऐसा हमारा विश्वास है ।
About the Author
मानव स्वभाव के अध्येता और दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर सूर्या सिन्हा की पहचान आज एक प्रख्यात मानव प्रशिक्षक और प्रेरक के रूप में राष्ट्रीय सीमा को भी लाँघ रही है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित भारत के अनेक शहरों के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक संस्थानों और लीडर्स डेवलपमेंट के कार्यक्रमों में अपने प्रेरणादायक व्याख्यानों के लिए चर्चित सूर्या सिन्हा की अब तक कई प्रेरणादायक पुस्तकें बाजार में ‘बेस्ट सेलर’ बन चुकी हैं और सौ से भी अधिक मानव व्यवहार से संबंधित प्रामाणिक लेख देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। यही नहीं, इनकी विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायक ऑडियो कैसेट्स भी मार्केट में अपनी छाप छोड़ रही हैं। अपने शोध-अनुसंधानों द्वारा स्मरणशक्ति से संबद्ध विभिन्न पहलुओं पर विश्लेषणात्मक शोधकार्य कर रहे सूर्या सिन्हा आज समूचे देश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रेस मीडिया में साक्षात्कारों के माध्यम से चर्चा का विषय बने हुए हैं। मानव प्रशिक्षक और प्रेरक होने के साथ-साथ सूर्या सिन्हा कैरियर तथा व्यक्तित्व विकास के भी प्रशिक्षक हैं।.