सुंदर व स्वस्थ रहना सभी का सपना होता है। एक देश के भविष्य को संवारने के लिए भी स्वस्थ व सुंदर बच्चा आवश्यक है। बच्चों की उचित देखभाल पैदा होते ही शुरू हो जाती है। अत माता-पिता को बच्चे के जन्म से पहले ही अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए। भौतिक आवश्यकताओं के अलावा शिशु को कदम-कदम पर आपके प्यार व दुलार की आवश्यकता होती है। प्रस्तुत में शिशु देखभाल की कुछ बुनियादी बातें व टीकाकारण तथा शिशु के प्रति आपके व्यवहार आदि के बारे में ही बताया गया है। किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में पास बाल के किसी रोग विशेषज्ञ से ही परामर्श करना चाहिए।
ISBN10-8128815679