किताब के बारे में
रंग-बिरंगी बाल कहानियाँ का यह संग्रह बच्चों को मजेदार, प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद कहानियों के माध्यम से नई सीख और मनोरंजन प्रदान करता है।
निकाल कर इधर-उधर फैलाते हैं। और तो और, कई बार वृद्धों और बच्चों को चोंच मार देते हैं। यही कारण हैं, यहाँ पर कौवे मरवा दिये जाते हैं।”
रिंकी को अपने प्रश्नों के उत्तर मिल चुके थे। वह इन उत्तरों से बहुत असंतुष्ट थी क्योंकि वह स्वयं को कुछ भी करने में असमर्थ पा रही थी। वह सरकार की पॉलिसी तो नहीं बदलवा सकती थी ना!एक शाम वह अपने कमरे में बैठ कर अपना होमवर्क कर रही थी। अचानक उसे शॉटगन की आवाज सुनाई दी।
“रिंकी! सभी कमरों की खिड़कियाँ बंद कर दो! कहीं शॉटगन से बच कर कौवे हमारे घर में न आ जायें।” “रिंकी ने मम्मी की बात सुन कर ‘हाँ’ कर दी किंतु खिड़कियाँ बंद नहीं की।”अब तो रिंकी ने इसे अपनी आदत बना लिया। अगर उसे शॉटगन की आवाज सुनाई देती तो वह घर की खिड़कियाँ बंद करने की जगह उनको और खोल देती। एक दिन सचमुच ही एक कौवा अपने बचाव की कोशिश में ड्रॉइंगरूम की खिड़की से घर में घुस आया। यह देख कर रिंकी की खुशी का कोई ठिकाना न रहा।”मम्मी क्या इस कौवे को किसी तरह ‘जूरोंग बर्डपार्क’ में छोड़ कर आ सकते हैं?”
“छोड़ तो सकते हैं लेकिन इससे होगा क्या रिंकी!””मम्मी आप ही तो कहती हैं कि हम दूसरों को नहीं बदल सकते लेकिन दुनिया को बेहतर बनाने के लिये अपने छोटे-छोटे योगदान तो दे सकते हैं।”अपनी इस बात पर मम्मी को चुप देख कर रिंकी आगे बोली, “जैसे आप हमेशा कमरे से बाहर निकलने के पहले लाइट बंद कर देती हैं। बर्तन और कपड़े धोते समय बीच-बीच में जब पानी की जरूरत नहीं होती, तो नल बंद कर देती हैं ताकि बिजली-पानी बर्बाद न हों। ऐसे ही जब-जब मुझे मौका मिलेगा मैं कोई छोटा-सा अच्छा काम कर दिया करूंगी।
लेखक के बारे में
नाम : रीता कौशल
जन्म : आगरा, उत्तर प्रदेश
नागरिकता : आस्ट्रेलियाई
कार्यक्षेत्र : सन 2011 से ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट की लोकल काउन्सिल में फाइनेंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत।
• सन 2002 से 2005 तक सिंगापुर में हिंदी शिक्षण।
पुरस्कार व सम्मान : विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्मरण लेखन प्रतियोगिता 2021 में भौगोलिक क्षेत्र 3 की प्रथम विजेता।
• महात्मा गाँधी संस्थान मॉरीशस द्वारा ‘अप्रवासी हिंदी साहित्य सृजन सम्मान 2020’ से सम्मानित।
• विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता 2020 में भौगोलिक क्षेत्र 3 की द्वितीय विजेता।
• दिल्ली प्रेस इंडिया द्वारा आयोजित ‘नारायणी पुरस्कार 2017’ कहानी लेखन प्रतियोगिता की प्रथम विजेता।
प्रकाशन : रजकुसुम कहानी संग्रह (2018) व ‘चंद्राकांक्षा’ काव्य संग्रह (2019) का प्रकाशन।
• प्रतिष्ठित राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में लेखों, कहानियों व कविताओं का निरंतर प्रकाशन।
रंग-बिरंगी बाल कहानियाँ यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
यह पुस्तक प्रसिद्ध लेखिका रीता कौशल द्वारा लिखी गई है ।
कहानी कितने प्रकार की होती है?
कहानी दो तरह की होती है – वास्तविक और काल्पनिक।
रंग-बिरंगी बाल कहानियाँ इस पुस्तक में कौन से विषय शामिल हैं?
इस पुस्तक में मित्रता, दयालुता, साहस, साहसिक कार्य और परिवार के महत्व जैसे विषय शामिल हैं।
कहानी का उद्देश्य क्या है?
कहानियाँ मनोरंजन करती हैं, जानकारी देती हैं, हमें हंसाती हैं और रुलाती हैं । फिर भी, चाहे वे जिस भी माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करें, महान कहानियों का उद्देश्य एक ही होता है।
कहानी हमें क्या सिखाती है?
बचपन में दादी-नानी से कहानियां सुनते थे, ये कहानियां सिर्फ़ हमारी कल्पनाशीलता को ही नहीं बढ़ाती थीं, बल्कि हमें जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबक़ भी सिखा देती थीं। कहानियां हमें जीना सिखाती हैं।