आओ जीवन को महोत्सव बनाएं’, पुस्तक के माध्यम से आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज का मुख्य उद्देश्य आम जन को अज्ञानता, नशे की बुरी आदतों से मुक्त करवाकर प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ एवं सुंदर जीवन जीने की विधि से अवगत करवाना है। विशेषकर नारी समाज को अंधविश्वासों और रुढ़ियों से मुक्त कराकर उन्हें नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा और प्रशिक्षण देना है। नई पीढ़ी के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें जीवन में नैतिक आचरण करने की प्रेरणा देना उनका महत्वपूर्ण उद्देश्य है। अपने उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उन्होंने ‘आत्म–कल्याण केन्द्र‘ की स्थापना की है। जिसके माध्यम से ‘हमें भी पढ़ाओ’, ‘नशा विमुक्ति’, ‘योग’ तथा ‘निशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ आदि जन-जागरण कार्यक्रमों का प्रारंभ किया गया है।
आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज
ISBN10-812881818X
Books, Diamond Books, Religions & Philosophy
Business and Management, Religions & Philosophy