साधरण बीमा कंपनियों (General Insurance Companies) में प्रतिवर्ष सहायक पदों की भर्ती की जाती है। इन पदों के लिए सामान्य सचेतता, अंग्रेजी भाषा, गणितीय योग्यता, तर्कशक्ति परीक्षण एवं कम्प्यूटर ज्ञान से संबंध्ति 250 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का एक प्रश्नपत्रा तैयार किया जाता है, जिसमें सभी अनुभागों से 50-50 प्रश्न होते हैं। उम्मीदवारों को सही दिशा प्रदान करने की दृष्टि से हमने एक पै्रक्टिस पेपर्स से युक्त एक पुस्तक तैयार की है जिसमें सभी अनुभागों में परीक्षा के अनुरूप प्रश्नों के संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरल और कठिन दोनों ही प्रकार के प्रश्नों से युक्त हमारे टेस्ट पेपर्स निश्चित तौर पर परीक्षा में आपको सपफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे, ऐसी आशा है।
ISBN10-9350835878