बीमारियों से मनुष्य का चोली-दामन का साथ है। हम कितना ही इनसे बचकर रहें, किंतु जीवन में कभी-न-कभी इनसे हमें जूझना पड़ता है। बीमारी में हमें वैद्य-हकीम-चिकित्सकों की शरण में जाना पड़ता है। क्या ही अच्छा हो, अगर आप स्वयं अपना इलाज कर सकें। जी हां, इस होम्योपैथिक गाइड की सहायता से आप सहजता से अपना इलाज स्वयं कर सकते हैं और अपना कीमती वक्त और धन भी बचा सकते हैं।