डॉ. अजय जनमेजय का पहला कहानी-संकलन ‘नन्हे पंख ऊंची उड़ान’ बाल कहानी-लेखन की दिशा में एक अभिनव प्रयोग है। गहन मानवीय संवेदना और गहरी सूझबूझ के धरातल पर प्रस्तुत की गई ये कहानियों बालमन बाल अभिरुचि-बालजीवन-बालपरिवेश के अनुरूप कथात्मकता का कलात्मक तानाबना बुनने में समक्षम दिखाई देती हैं।
बालकहानियों की सबसे बड़ी विशेषता उसकी सरलता और रोचकता होती है, जिसके कारण कहानी के साथ बालपाठकों का सहज जुड़ाव हो जाता है। इस दृष्टि से ‘नन्हें पंख ऊंची उड़ान’ की कहानियां कथा के सहज प्रवाहके साथ रोचकता और सरलता से परिपूर्ण हैं हालांकि इन कहानियों के सभी पात्र जीव-जंतु-पशु-पक्षी हैं, पर इन कहानियों में एक केंद्रीय पात्र चीं-चूं है, वह अन्य सभी पात्रों से बिल्कुल अलग है।
कहानीकार ने चीं-चूं के माध्यम से, जो प्रत्येक कहानी में मौजूद है, कहानी का जो तानाबना
बुना है, वह निसंदेह बाल मानसिकता के अनुरूप है। चीं-चूं का किरदार बच्चों में अनेक गुण और विशेषताएं विकसित करने में सक्षम है। बाल कहानियों में शुरू से आखिर तक उत्सुकता का बने रहना बाल-अभिरुचि की दृष्टि से अनिवार्य शर्त है। कहानीकार ने कमोवेश सभी कहानियों में इस शर्त को बखूबी निभाया है।
Books, Diamond Books, Self Help