आज तक मनुष्य की सारी संस्कृतियों ने सैक्स का, काम का, वासना का विरोध किया है। इस विरोध ने, मनुष्य के भीतर के जन्म की संभावना तोड़ दी, नष्ट कर दी। इस निषेध ने— क्योंकि सच्चाई यह है कि प्रेम की सारी यात्रा का प्राथमिक बिंदु काम है, सैक्स है। सैक्स की यात्रा का जन्म, गंगोत्री –जहां से गंगा पैदा होगी प्रेम की-वह सैक्स है, वह काम है। ISBN10-8184191219