रेकी आधुनिक युग में सचमुच ही जन मानव के लिए ऐसी चमत्कारपूर्ण उपचार-पद्धति है जिसकी मदद से व्यक्ति स्वंय को तथा अपने से जुड़े लोगों को स्वस्थ्य रख सकता है। यह एक गैर-परम्परावादी उपचार पद्धति है जो भविष्य में निश्चय ही परम्परावादी उपचार-पद्धतियों के समान ही अपनायी जाएगी। इस पद्धति की विशेषता यह है कि यह हानि रहित है व सीखने में सरल है। ‘रेकी’ का ज्ञान के व्यस्त जीवन में सभी के पास होना चाहिए ताकि, आवश्यकतानुसार अपनी या अपने आसपास के लोगों की तुरंत मदद की जा सके। रेकी एक ऐसी चिकित्सा–पद्धति है जो हर वक्त व्यक्ति के साथ रह सकती है।
रेकी के लिए समर्पित श्री रजनीकांत उपाध्याय ने इस ज्ञान को हिंदी में इस पुस्तक के द्वारा आम आदमी तक पहुंचाने का अच्छा प्रयास किया है।