अन्य पुस्तकों के साथ साथ हम स्टाफ नर्स परीक्षा ग्रेड-II से संबंधित पुस्तक का भी प्रकाशन कर रहे हैं। निश्चित ही इस प्रकार की परीक्षाओं के लिए पुस्तक तैयार करना सहज नहीं होता। हमने लीक से हटकर पाठ्यक्रम के अनुरूप अपेक्षित सामग्री का समावेश किया है। यह पुस्तक विषय-विशेषज्ञता माँगती है। हमने पुस्तक में अभावजनित रोगों का विवरण एवं उनके रोकथाम से संबंधित सामग्री तो दी ही है, साथ ही साथ शरीर रचना विज्ञान, सूक्ष्म जैविकी, पोषण आदि से संबंधित जानकारी के साथ-साथ नर्सों के समर्पण-भाव एवं नीतिगत आचारों पर भी विशेष बल दिया है।
ISBN10-9350835711