‘भारत की ऐतिहासिक झलक’ में डॉ. राधास्वामी ने प्रारंभिक काल से आरंभ करके वर्तमान काल तक की अपने देश और देशवासियों की दास्तान को बड़े ही यथार्थपरक ढंग से प्रस्तुत किया है छ सात हजार सालों के बीच इस उपमहाद्वीप में जो कुछ घटनाएं घटी उसका गौरवशाली तिहास एवं संस्कृति का बहुत तथ्यपूर्ण एव सजीव वर्णन इस पुस्तक में है।
ISBN10-8128820311