रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्धारा प्रतिवर्ष गैंगमेन, खलासी, टे्कमेन आदि समूह-D के पदों हेतु भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इस परीक्षा मे गणित, तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य सचेतता से प्रश्न पूछे जाते हैं। हमने इस परीक्षा के लिए एक गाइड तैयार की है जिसमें उपर्युक्त विषयों से संबंधित परीक्षोपयोगी अध्ययन सामग्री दी है। गाइड के आरंभ में प्रश्न-पत्र एवं अंत में दिये गये प्रतिदर्श प्रश्न पत्र निश्चित रूप से परीक्षा के प्रश्नों का रुझान समझने में सहायक सिद्ध होंगे।
ISBN10-9350838559