जल ही जीवन है' कॉमिक बुक में चाचा चौधरी पानी की हर बूंद को बचाने और नागरिकों से जल योद्धा बनने की करेंगे अपील

भारत के प्रसिद्ध कॉमिक हीरो चाचा चौधरी एक नई टॉकिंग कॉमिक लेकर आए हैं। इसका नाम है-चाचा चौधरी और जल ही जीवन है। यह भारत के हर घर तक पाइप से पानी की पहुंच सुनिश्चित करने की एक पहल है। इस कॉमिक बुक का विमोचन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में किया।

कॉमिक की कहानी के अनुसार, चाचा चौधरी नागरिकों से जल योद्धा बनने और आने वाले कल के लिए पानी की हर बूंद को बचाने की प्रतिज्ञा करने की अपील करेंगे। डायमंड टून्स ने जल ही जीवन है‘, जल भंडारण अभियान, जल प्रदूषण और पृथ्वी को बचाने जैसे पहलुओं को शामिल करते हुए इस टॉकिंग कॉमिक की संकल्पना और प्रकाशन किया है।

चाचा चौधरी जल ही जीवन है

टॉकिंग कॉमिक्स‘  एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ सभी लोगों को जुड़ने का एक अवसर मिलेगा। फिर चाहे वह किसी भी आयु वर्ग के हों या फिर  भौगोलिक तौर पर अलग हों या उनकी भाषा अलग हो। कॉमिक के माध्यम से लोग अपनी जानकारी में भी बढ़ोतरी करने में सक्षम हो पाएंगे। यूं भी चाचा चौधरी ने टॉकिंग कॉमिक्सके माध्यम से लाए गए परिवर्तन ने साबित कर दिया है कि वह व्यवहार परिवर्तन के लिए सभी पीढ़ियों के सबसे भरोसेमंद प्रभावशाली व्यक्ति हैं।

यह किरदार अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है और पूरे देश में आक्रामक तरीके से इस अभियान को सफलतापूर्वक बढ़ावा देने में मदद करेगा। इसके साथ-साथ, एक 16 वर्षीय युवा छात्रा और डायमंड टून्स परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य सारा वर्मा भी अपने ही जैसे युवाओं को इस बहुमूल्य संसाधन-पानी के सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में जागरूक करने के लिए काम कर रही हैं। उन्हें इस बात का अहसास है कि परिवर्तन लाने में बच्चे सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, उन्हें जल स्थिरता और सुरक्षा के मूल्य प्रदान करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है।

चाचा चौधरी की बात करें तो वह बच्चों और वयस्कों के बीच सबसे बड़े प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वह लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए आदर्श हैं। ऐसे में चाचा चौधरी पानी के लिए जन आंदोलन खड़ा करने में मदद करेंगे, इसे हर किसी की प्राथमिकता बनाएंगे। डायमंड टून्स के निदेशक मनीष वर्मा ने बताया कि कॉमिक्स हमारे 360-डिग्री वितरण नेटवर्क के माध्यम से वितरित की जाएगी जिसमें प्रिंट, स्कूल इंटीग्रेशन, लाइब्रेरी कार्यक्रम, एनीमेशन, आउटडोर, डिजिटल और सोशल मीडिया शामिल होंगे।

इस मौके पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना था कि जल जीवन मंत्रालय चाचा चौधरी जैसे प्रतिष्ठित हास्य चरित्र का उपयोग करके जल जीवन मिशनपर ऐसी शिक्षाप्रद सामग्री बनाने के लिए डायमंड टून्स को धन्यवाद देता है। निश्चित रूप से यह कॉमिक हर महिला, पुरुष और बच्चे को जल संरक्षण के प्रति अधिक जिम्मेदार और जागरूक होने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने डॉ. रवींद्र बोहरा और मनीष वर्मा को विशेष बधाई भी दी।

Swachh Bharat Mission

डायमंड टून्स के बारे में

डायमंड टून्स, डायमंड ग्रुप प्रकाशनों का सबसे रचनात्मक विभाग है। इस विभाग का उद्देश्य उन बच्चों को शामिल करना है, जिनके पास मनोरंजन के असीमित विकल्प हैं। इन्हें मनोरंजक अंदाज में शिक्षा देना हमारा उद्देश्य है। डायमंड टून्स का बच्चों के अन्य प्रमुख ब्रांडों के साथ मिलकर काम करने का इतिहास रहा है। डायमंड टून्स का एक हिस्सा: चाचा चौधरी, बिल्लू और पिंकी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और पढ़े जाने वाले कॉमिक किरदार हैं। चाचा चौधरी कॉमिक श्रृंखला ने 40 वर्षों से अधिक समय से भारतीय बच्चों के दिलों पर राज कर लिया है और आज भी लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रहा है।

© Diamond Books 2025