डायमंड टून्स द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन के लिए कॉमिक लॉन्च की गयी

A Book Is Forever

27th सितंबर 2022 : डायमंड टून्स द्वारा एक कॉमिक लॉन्च की गयी है जो कि राज्य छत्तीसगढ़ में पर्यटन को प्रोत्साहित और उसका प्रचार कर रही है छत्तीसगढ़ पर्यटन के साथ समझौता कर प्रकाशक हास्य किताबों की शृंखलालिटिल चाणक्य और चेन्द्रू का बस्तर एडवेंचरला रहे हैं इस कॉमिक में रोमांचक किस्से और जंगल के बारे में जानने को मिलेगा जो कि बच्चों और वयस्कों दोनों को पसंद आएगा। डायमंड टून्स इस अनोखे कहानी वाचन के प्रारूप से छत्तीसगढ़ पर्यटन को प्रोत्साहित करता है जो कि बच्चों और बड़ों, सभी को आकर्षित करेगा। ये हास्य शृंखला अध्यात्म, कला और संस्कृति, प्रकृति और वन्य जीवन, मेला और त्यौहार के साथ छत्तीसगढ़ की रोमांचक गतिविधियों जिसने दुनिया प्रभावित हुई है, के बारे में दर्शाया गया है। 

इस कॉमिक द्वारा छत्तीसगढ़ का टाइगर बॉय चेन्द्रू और उसके टाइगर टेम्बू के साथ लिटिल चाणक्य को परिचित करवाया गया है। जिसमे लिटिल चाणक्य और उसकी टोली ,चेन्द्रू और टेम्बू के साथ नजर आएगी। जहाँ वो छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का आनंद लेंगे। 

डायमंड टून्स द्वारा ये एक नया प्रयोग है जो की बच्चों और बड़ों को अपनी और आकर्षित करता है।

डायमंड टून्स के डायरेक्टर श्री मनीष वर्मा कहते हैं किछत्तीसगढ़ ने भारत के पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है। चेन्द्रू को कॉमिक अवतार में लाना कहानी वाचन को अनोखा और प्रभावशाली बनाता है। चित्रण और कलेवर के संयोजन से ये कहानी प्रभावित संचार उपकरण साबित होगी। इस कहानी का प्रिंट मीडिया के मंच जैसे इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट,स्कूल इंटीग्रेशन,एनीमेशन, सोशल मीडिया, डिजिटल आदि पर वितरण होगा।

श्री अनिल कुमार साहू, प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने कहाछत्तीसगढ़ ने खुद को आश्चर्य से भरे गंतव्य के रूप में स्थापित किया है और विश्वभर के यात्रियों को इसे देखना चाहिए। इस दूरदर्शी सोच को पूरा करने के लिए, हम लिटिल चाणक्य और चेन्द्रू के साथ एक मल्टीवर्स  दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं। डायमंड टून्स की मदद से छत्तीसगढ़ इस तरह की पहल को अंजाम देने वाला पहला राज्य होगा जो निश्चित रूप से भविष्य में पर्यटन के विकास को बढ़ावा देगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :

चांदनी जांगिड़ | 9717727025 | [email protected]