जुर्म की दुनिया में हड़कंप मचाने वाला रोमांच, रहस्य, सनसनी और रोमांस का बादशाह राहुल उपन्यास लेखकों के सुपरस्टार हैं। उनके लिखने की शैली ऐसी है कि शुरू से लेकर अंत तक कौतुहल और जिज्ञासा बनी रहती है। यही कारण है कि पाठक एकबार पढ़ना शुरू करता है तो फिर वह उसे पढ़े बिना नहीं छोड़ना चाहता। राहुल के हैरतअंगेज कथानक और अपराधियों को पकड़ने के लिए बनने वाला जाल बेहद दिलचस्प होता है। यही कारण है कि उनके लिखे जासूसी उपन्यासों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।