रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक लोको पायलट एव टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हमने इस परीक्षा की तैयारी हेतु गाइड एवं प्रैक्टिस पेपर दोनों ही तैयार किये हैं। गाइड के माध्यम से आप पाठ्यक्रम के सभी भागों की गहन तैयारी कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर 15 प्रेक्टिस पेपर से युक्त हमारी दूसरी पुस्तक से आप परीक्षा पूर्व सतत अभ्यास कर सकते हैं। हमने अपनी दोनों पुस्तकों में तकनीकी योग्यता परीक्षण पर आधरित पाठय सामग्री व प्रश्न भी दिए हैं जो कि हमारी अपनी अलग विशेषता है। उपर्युक्त दोनों पुस्तके बाजार में समुचित कीमतों पर उपलब्ध् हैं।
ISBN10-9351650081