विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी आई.टी.बी.पी.एपफ. टैली कम्युनिकेशन कैडर में सब-इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पद हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा में हमने 11 प्रेक्टिस टेस्ट पेपर्स से युक्त एक पुस्तक तैयार की है। इस पुस्तक की कीमत बहुत कम रखी गयी है जिससे अध्किांश अभ्यर्थी इसका लाभ उठा सकें। प्रेक्टिस टेस्ट पेपर्स में दिए गए प्रश्न संतुलित एवं परीक्षा के स्तर के अनुरूप है।
ISBN10-9350836165