यह अनुपम पॉकेट संस्करण वास्तुशास्त्र, फेंग शुई तथा पिरामिड शक्तिपर दिशा-निर्देश प्रस्तुत करता है जिसके आधार पर प्लॉट, मकान, फ्ल्ौट, कार्यालय तथा दुकानों का चुनाव किया जाये। इसमें चार अनुभाग है जिनके द्वारा विद्यमान भूसम्पदा का मूल्यांकन तथा वास्तु तथा फेंग शुई की सहायता से सुखद परामर्श किये जा सकते हैं जिससे परिवेश के समरस तथा फलदायक बनाया जा सकता है तथा ढांचे में अधिक मूल परिवर्तन नहीं करने पड़ते।
Books, Diamond Books, Occult and Vastu