हृदय रोग संसार में मृत्यु और कार्यक्षमता घटाने का सबसे प्रमुख कारण है तथा इसके रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रस्तुत पुस्तिका में लेखक डॉ. बिमल छाजेड़ भारत में नॉन इनवेसिव कार्डियोलॉजी के जन्मदाता हैं। इस पुस्तिका में उन्होंने हृदय रोग से मुक्ति के उपायों की संक्षित चर्चा की है।
ISBN10-8128805452