“पुस्तक ‘उर्दू के नौ महारथी’ उर्दू भाषा और साहित्य तथा उसके विकास में योगदान देने वाले नौ महारथियों के जीवन संघर्षों, भाषा विकास से सम्बंधित समस्याओं और समाधान के प्रति उनके दृष्टिकोणों, तथा उनकी बहुमूल्य रचनाओं के बारे में है। उर्दू भाषा के विकास के लिए ये एक प्रयास है और पाठकों के लिए एक प्रेरणा पुस्तक है।” ISBN10-9389807301