इस पुस्तक द्वारा ज्योतिष जैसे गहरे तथा जटिल विषय को स्पष्ट व सटीक रूप से प्रस्तुत किया गया है।”
– जी. टी. वशिष्ट
ज्योतिष एक ऐसा विषय है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन की जानकारी बारह राशियों, नौ ग्रहों तथा विभिन्न नक्षत्रों की स्थिति तथा उनके संयोजनों के विश्लेषण के आधार पर प्रस्तुत करता है । यह विषय हमारे ब्रह्मांड के विभिन्न तत्वों के अंतर्संबंध की विवेचना करता है तथा इस सत्य को समझने में हमारी मदद करता है कि किस प्रकार पृथ्वी पर व्याप्त जीवन इस विशाल ब्रह्मांड में होनी वाली घटनाओं से प्रभावित होता है । ज्योतिष इस जटिल ब्रह्मांड को विस्मयकारी ढंग से समझने की एक उम्मीद पैदा करता है तथा हमें आश्वस्त करता है कि हम भी उस परमेश्वर द्वारा बनाई गई इस महान योजना का एक अंश हैं ।
About the Author
ज्योतिष में उनकी रूचि विवाह के बाद उनके पति के माध्यम से हुई। 15 वर्ष तक इस विषय का अध्ययन करने के पश्चात् उन्होंने एक सरल, स्पष्ट तथा बहुआयामी पुस्तक की आवश्यकता अनुभव की, जो ज्योतिष में रूचि रखने वाले जिज्ञासुओं में इस विषय की समझ सरलतम रूप में प्रस्तुत कर सकने में सक्षम हो। इस पुस्तक के माध्यम से वे ज्योतिष को एक विज्ञान के रूप में प्रस्तुत करना चाहती हैं।